< Back
Lead Story
दिवाली ने बिगाड़ा राजधानी का हाल, पटाखे फोड़ने के कारण बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
Lead Story

Delhi AQI: दिवाली ने बिगाड़ा राजधानी का हाल, पटाखे फोड़ने के कारण 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

Deepika Pal
|
31 Oct 2024 10:15 PM IST

राजधानी दिल्ली में पटाखे फोड़ने के कारण वायु गुणवत्ता का स्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते हाल ही में "बहुत खराब" श्रेणी में प्रदूषण का लेवल दर्ज किया है।

Delhi Air Quality: देश भर में जहां आज दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है वहीं पर राजधानी दिल्ली में पटाखे फोड़ने के कारण वायु गुणवत्ता का स्तर काफी बढ़ गया है जिसके चलते हाल ही में "बहुत खराब" श्रेणी में प्रदूषण का लेवल दर्ज किया है। बता दे कि आज गुरुवार सुबह से ही आसमान में धुंध की मोटी चादर देखी गई थी।

प्रदूषण लेवल में देखी गई बढ़ोतरी

आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली के प्रदूषण मापक स्टेशनों पर पॉल्यूशन लेवल में खास बढ़ोतरी देखी गई है। आज दिवाली होने के कारण पटाखे पढ़ने से प्रदूषण का लेवल उच्च स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) के रियल टाइम आंकड़ों से जाने तो, शाम 5 बजे के बाद तमाम इलाकों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है. ज्यादातर स्टेशनों पर शाम 5 बजे 100 माइक्रोग्राम/मीटर क्यूब से कम सांद्रता होती है, जो रात 8 बजे तक 300-400 से ज्यादा हो जाती है।

इन इलाकों में हालात रहे खराब

हाल ही में मिले अपडेट के अनुसार राजधानी दिल्ली के आरके पुरम, ओखला, जहांगीरपुरी, पूसा, नेहरू नगर और पटपड़गंज जैसे कुछ प्रमुख स्टेशन हैं, जहां दिवाली के पटाखे जलाने के शुरुआती घंटों में पीएम 2.5 की सांद्रता की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा एजेंसी ने जानकारी में यह भी बताया कि, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 328 दर्ज किया गया, जो बुधवार को 307 था।

Similar Posts