< Back
Lead Story
Anant Ambani Wedding: अंबानी की शादी में पहुंचे नकाब पोश, सोशल मीडिया पर हुए वायरल, जानिए नकाब के पीछे कौन…
Lead Story

Anant Ambani Wedding: अंबानी की शादी में पहुंचे नकाब पोश, सोशल मीडिया पर हुए वायरल, जानिए नकाब के पीछे कौन…

Swadesh Digital
|
10 July 2024 5:37 PM IST

अंबानी परिवार में शादी हो और चर्चा मेंं न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अंबानी परिवार की शादी की खबरों मेंं एक और अजीबोग़रीब खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Anant Ambani Wedding: रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे Anant Ambani और Radhika Merchant 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगे। अंबानी परिवार में शादी हो और चर्चा मेंं न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। अंबानी परिवार की शादी की खबरों मेंं एक और अजीबोग़रीब खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Mukesh Ambani Guest List में बालीवुड से लेकर हॉलीवुड तक तमाम बड़े लोग शामिल हैं, लेकिन ऐसा भी हो रहा है कि कुछ स्‍टार अपनी पहचान छुपा कर अंबानी परिवार की शादी शामिल हो रहे हैं।

हाल ही में अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने पहुंचे नकाब पोश व्‍यक्तिओं (Masked Guys) की तस्‍वीरेंं सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हर कोई इन तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करके पूछ रहा है कि इनके पीछे कौन हैं?


हालांकि अब तक पता नहीं चल पाया है कि नकाब के पीछे कौन है, लेकिन इस खबर ने Anant Ambani Wedding को और भी खबरों में ला दिया है।

Similar Posts