< Back
Lead Story
अमेरिकी अरबपति जॉर्ज का ऐलान, हम मोदी सरकार को झुका देंगे, भाजपा ने किया पलटवार
Lead Story

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज का ऐलान, हम मोदी सरकार को झुका देंगे, भाजपा ने किया पलटवार

स्वदेश डेस्क
|
17 Feb 2023 1:58 PM IST

गौतम अदाणी के कारोबारी साम्राज्य में मची उथल-पुथल से शेयर बाजार में बिकवाली आई है

नईदिल्ली/वेबडेस्क। अमेरिका के अरबपति व्यापारी जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी और गौतम अडानी के बीच गहरे संबंध बताए हैं। जॉर्ज सोरोस का कहना है कि गौतम अदाणी के कारोबारी साम्राज्य में मची उथल-पुथल से शेयर बाजार में बिकवाली आई है और इससे निवेश के अवसर के रूप में भारत में विश्वास हिला है। यह देश में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार के दरवाजे खोल सकता है। सोरोस के इस बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है।

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को अमेरिकी अरबपति के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में दिए बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि भारतीय लोकतंत्र में हस्तक्षेप की गलत मंशा के खिलाफ खड़े हों।केन्द्रीय मंत्री ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि अंतरराष्ट्रीय उद्यमी जॉर्ज सोरोस ने भारतीय लोकतंत्र प्रक्रिया में गलत मंशा के साथ हस्तक्षेप करने की घोषणा की है। उनकी यह मंशा स्पष्ट बताती है कि वे भारतीय लोकतंत्र को ध्वस्त कर अपने चुने हुए नुमाइंदों से देश चलाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सोरोस जिन्हें अपने हिसाब से चलाने के लिए बढ़ावा देना चाहते हैं, उन्हें स्पष्ट संदेश है कि देश ने औपनिवेशिक जालसाजी को पहले भी परास्त किया है और आगे भी करेगा।ईरानी ने कहा, "आज एक नागरिक के रूप में मैं प्रत्येक व्यक्ति, संगठन और समाज से आह्वान करती हूं कि वे इस व्यक्ति की मंशा की निंदा करें जो अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए हमारे लोकतांत्रिक हितों को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है।"उन्होंने कहा कि आज जॉर्ज सोरोस को हम एकसुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, आगे भी हराएंगे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सोरोस ने भविष्यवाणी की कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के कथित पतन और गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री मोदी के कथित संबंध के चलते सरकार कमजोर हो जाएगी, जो देश में एक लोकतांत्रिक पुनरुद्धार के लिए दरवाजा खोलेगी।

Similar Posts