< Back
Lead Story
रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, अंजान नंबर से आया फोन, पुलिस ने शुरू की जांच
Lead Story

रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, अंजान नंबर से आया फोन, पुलिस ने शुरू की जांच

स्वदेश डेस्क
|
5 Oct 2022 3:38 PM IST

मुंबई। शहर के एक बड़े अस्पताल को बम से उड़ाने की मिली धमकी ने पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ा दी। मुंबई पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ये मामला सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल से जुड़ा हुआ है। हॉस्पिटल के लैंडलाइन पर अचानक फोन बजा। कॉल करने वाले ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी।

पुलिस के अनुसार धमकी भरा फोन 12 बजकर 57 मिनट पर अनजान नंबर से आया। सूत्रों ने बताया कि कॉलर ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कहा है कि घटना में अपराध डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच की जा रही है।

बता दें की इससे पहले भी रिलायंस फाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंड लाइन पर धमकी भरा कॉल आया था। उस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Similar Posts