< Back
Lead Story
पुलिस की ‘तीसरी आंख’ हैं चौकीदार, पर सेवा शर्तों में समान वेतन के हकदार नहीं...
Lead Story

प्रयागराज: 'पुलिस की ‘तीसरी आंख’ हैं चौकीदार, पर सेवा शर्तों में समान वेतन के हकदार नहीं'...

Deepika Pal
|
29 May 2025 8:49 PM IST

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पुलिस या होमगार्ड के समान वेतन की मांग की खारिज

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राम चौकीदारों को पुलिस या होमगार्ड के बराबर वेतन देने की मांग खारिज करते हुए कहा है कि चौकीदारों को ‘पुलिस बल की तीसरी आंख’ माना जा सकता है, लेकिन सेवा शर्तों के अनुसार वे समान वेतन के हकदार नहीं हैं।

कोर्ट ने कहा कि वेतन और सेवा शर्तों में बदलाव सरकार का विषय है, जब तक पारिश्रमिक साफ तौर पर मनमाना, भेदभावपूर्ण या बेगार जैसा न हो, तब तक न्यायालय हस्तक्षेप नहीं करेगा।

यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकलपीठ ने आगरा जिले के लवकुश तिवारी समेत 1486 ग्राम चौकीदारों की याचिका पर दिया गया है। याचिका में 1987 से सेवा में होने और मात्र 2,500 रुपये मासिक मानदेय मिलने को अनुच्छेद 14 व 21 का उल्लंघन बताते हुए पुलिस के समान वेतन की मांग की थी। उनका कहना था कि वे भी पुलिस की तरह ही कार्य करते हैं, इसलिए समान वेतन के पात्र हैं।

सरकारी वकील ने बताया कि चौकीदारों से महीने में दो दिन कार्य लिया जाता है और उन्हें अन्य कार्य करने की स्वतंत्रता है।इसलिए उनका काम पुलिस के समान नहीं है।समान वेतन की मांग उचित नहीं है। कोर्ट ने सरकार को सुझाव दिया कि वह बदले समय में चौकीदारों की भूमिका पर पुनर्विचार करे और इसे अधिक प्रभावी बनाए।

Similar Posts