< Back
Lead Story
हो गया दिलीप ट्रॉफी के लिए चारों टीमों का एलान, नहीं नजर आएंगे विराट और रोहित
Lead Story

Duleep Trophy 2024: हो गया दिलीप ट्रॉफी के लिए चारों टीमों का एलान, नहीं नजर आएंगे विराट और रोहित

Deepika Pal
|
14 Aug 2024 8:47 PM IST

आगामी 2024 दिलीप ट्रॉफी के लिए सभी चारों टीमों का एलान कर दिया है। इस घरेलू टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी शामिल होंगे लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आने वाले है।

Duleep Trophy 2024: खेल जगत में टी20 और वन डे खेलों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की घरेलू इकाई ने आगामी 2024 दिलीप ट्रॉफी के लिए सभी चारों टीमों का एलान कर दिया है। इस घरेलू टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी शामिल होंगे लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आने वाले है। बताते चलें कि, चारों टीमों के कप्तान के तौर पर शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन को इस टूर्नामेंट में कप्तानी मिली है।

इस बार ट्रॉफी के फॉर्मेट में हुआ बदलाव

आपको बताते चलें कि, दिलीप ट्रॉफी के फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से बदलाव किए गए हैं। जिसके अनुसार अब इसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट में अब इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी नाम से चार टीमें खेलेंगी, इसके पहले जोनल फॉर्मेट में मैच खेले जाते थे। इन सभी टीमों का एलान कर दिया गया है इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।

जानिए चारों टीमों में कौन से खिलाड़ी होंगे शामिल

आपको बताते चलें कि, इन सभी टीमों का एलान कर दिया गया है जिनमें खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं..

इंडिया-ए की टीम- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.

इंडिया-बी की टीम- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (डब्ल्यूके).

इंडिया-सी की टीम- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.

इंडिया-डी की टीम- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार.

Similar Posts