< Back
Lead Story
कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल ने मनाया काला दिवस, संसद तक निकाल रहे मार्च
Lead Story

कृषि कानूनों के विरोध में अकाली दल ने मनाया काला दिवस, संसद तक निकाल रहे मार्च

स्वदेश डेस्क
|
17 Sept 2021 12:33 PM IST

नईदिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल आज काला दिवस मना रही है। प्रदर्शनकारी रकाबगंज गुरुद्वारा से संसद भवन तक मार्च निकाल रहे हैं। पुलिस ने इसे रोकने के लिए जरुरी इंतजाम किए है। साथ ही कई मार्गो को बंद कर दिया है।

पुलिस ने प्रदर्शन कार्यकर्ताओं को झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक दिया। पंजाब वाली सभी गाड़ियों को वापिस लौटा दिया। पुलिस का कहना है की कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस मार्च की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही राजधानी में के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन किया गया है।वहीँ झाड़ोदा कलां बार्डर कोबैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया जिससे दिल्ली में जगह जगह जाम लग गया है।

बता दें की अकाली दल आज के दिन 17 सितंबर, 2020 को लोकसभा में तीनों कृषि कानून पास हुए थे और देर शाम हरसिमरत कौर ने अपना इस्तीफा दिया था। इन कानूनों का एक साल होने के विरोध में आज प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल शामिल है। उन्होंने मंगलवार को लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की थी।


Similar Posts