< Back
Lead Story
प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रही थी एयर होस्टेस को DRI ने ऐसे पकड़ा उड़ गए सबके होश

प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रही थी एयर होस्टेस को DRI ने ऐसे पकड़ा

Lead Story

प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रही थी एयर होस्टेस को DRI ने ऐसे पकड़ा उड़ गए सबके होश

Gurjeet Kaur
|
31 May 2024 11:20 AM IST

Air Hostess Smuggling Gold Hidden In Her Private Part : प्राइवेट पार्ट से जांच अधिकारियों को करीब 1 किलो सोना बरामद हुआ।

Air Hostess Smuggling Gold Hidden In Her Private Part : डीआरआई ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऐसी तस्करी का खुलासा किया है जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे। मामले के सामने आने पर खुद अधिकारियों के भी होश उड़ गए। खुफिया जानकारी के आधार पर जब एक एयर होस्टेस की जांच की गई तो उसके प्राइवेट पार्ट से जांच अधिकारियों को करीब 1 किलो सोना बरामद हुआ। इसे देखकर सभी चौक गए। पड़ताल में सामने आया कि, ये एयर होस्टेस पहले भी कई बार इस तरह से सोने की तस्करी कर चुकी है।

इस एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है। वह एयर इंडिया की मस्कट से कन्नूर जाने वाली फ्लाइट की क्रू मेंबर थी। जब जांच की गई तो पता चला की सोने को पुरुष गुप्तांग का शेप दिया गया था इसके बाद इसे एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में फिट किया गया था। गोल्ड की स्मगलिंग करने वाले शातिर तस्करों की कई चालाकी देखी लेकिन ऐसा मामला पहली बार सामने आया है।

एयर होस्टेस को कोर्ट के सामने पेश किया गया तो कोर्ट ने आगे पूछताछ के लिए उसे 14 दिन की हिरासत पर भेज दिया। जांच अधिकारियों को इस मामले में बड़ी गैंग के शामिल होने का शक है। अब इस पुलिस एयर होस्टेस से पूछताछ कर रही है। सुरभि खातून पहले भी इस तरह से सोने की तस्करी कर चुकी है। तस्करी किये सोने को कहां ठिकाने लगाया जाता है और कितने लोग इसमें इन्वॉल्व हैं इसकी जांच की जाएगी।

Similar Posts