< Back
Lead Story
शोपियां के बाद अब बडगाम में घेरे गए कई आतंकी
Lead Story

शोपियां के बाद अब बडगाम में घेरे गए कई आतंकी

Swadesh Digital
|
11 Jun 2020 10:23 AM IST

बडगाम। कश्मीर घाटी में पांच दिनों से आतंक के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन चला रही सेना ने गुरुवार को आतंकियों के खिलाफ बडगाम जिले में बड़ी कार्रवाई शुरू की है। मध्य कश्मीर के बडगाम इलाके में सेना ने आतंकियों के एक दल की घेराबंदी की है। इस दल में दो-तीन आतंकियों के शामिल होने का शक है, जिन्हें एक मकान में घेरकर काउंटर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स को इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर बडगाम में टेररिस्ट मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस सूचना पर गुरुवार सुबह इस इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी बीच आतंकियों ने यहां से भागने के प्रयास में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। इसपर सेना और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान बडगाम में इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा इलाके में 2-3 आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद यहां के तमाम प्रमुख रास्तों पर सख्त पहरा लगाया गया है। बडगाम से पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में चार दिनों में हुई तीन मुठभेड़ों में 14 आतंकियों का अंत किया गया था।

Similar Posts