< Back
Lead Story
Today Gold Prize: बजट के बाद सोने-चांदी के दाम में दिखी तेज़ी, खरीदने से पहले जान ले रेट
bhopal
Lead Story

Today Gold Prize: बजट के बाद सोने-चांदी के दाम में दिखी तेज़ी, खरीदने से पहले जान ले रेट

Anurag Dubey
|
24 July 2024 12:49 PM IST

Today Gold Prize: मंगलवार को बजट पेश होने के बाद आज बुधवार को सर्राफ़ा बाजार में तेजी देखने को मिली है। बाजार खुलने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है।

Gold Prize: नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त साल 2024-25 के लिए यूनियन बजट मंगलवार को पेश कर दिया। इस बार के बजट में सरकार ने सोने चांदी सहित प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है। इस ऐलान के बाद जैसे ही बुधवार को बाज़ार खुले तो सर्राफ़ा बाजार में काफ़ी तेज़ी देख़ने को मिली। सोने-चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है। बता दें कि सोना करीब 200 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, साथ ही चांदी के दाम में 400 रुपये तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसी के साथ आईए आपको बता दें कि इस बढ़ते दाम के बीच सोने और चांदी का बाजार कैसा रहेगा।



महंगा हुआ सोना

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला सोना 68712 रुपये के भाव पर व्यापार कर रहा है, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 69245 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 69685 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर व्यापार कर रहा है।

इससे पहले बजट वाले दिन पर 5 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना 68515 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 69030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 69499 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की भी चमक हुई तेज़

वहीं अगर बात करे चांदी की तो चांदी में भी बजट के बाद बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी आज करीब 400 रुपये बढ़कर 85327 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 352 रुपये मजबूत होकर 87561 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।

Similar Posts