< Back
Lead Story
क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शो में नजर आए अभिनेता ने 48 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

विकास सेठी का निधन 

Lead Story

विकास सेठी का निधन: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे शो में नजर आए अभिनेता ने 48 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Gurjeet Kaur
|
8 Sept 2024 3:54 PM IST

Vikas Sethi Dies : 2000 के दशक में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे लोकप्रिय शोज से मशहूर हुए विकास सेठी का रविवार, 8 सितंबर को 48 साल की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

विकास सेठी के निधन पर कई लोगों ने शोक जताया है। विकास सेठी ने जाह्नवी से शादी की थी जिससे उनको दो जुड़वां बच्चे हैं। उनके निधन के समय उनकी पत्नी और बच्चे घर पर ही मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार विकास सेठी को दिल का दौरा उस समय आया जब वे सो रहे थे।

विकास सेठी कई पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रहे हैं। इन शोज में क्योंकि सास भी कभी बहु थी, 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की', 'ससुराल सिमर का' शामिल है। विकास सेठी 'कभी ख़ुशी कभी गम' फिल्म में भी नजर आये थे।

सालों पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि, आर्थिक तंगी के कारण वे डिप्रेशन में है। फिलहाल वे अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ मुंबई में रह रहे थे। नाच बलिये सीजन - 4 में भी वे नजर आए थे। 2003 में उन्होंने 'ऊप्स' नाम की फिल्म में लीड रोल निभाया था। बोल्ड कंटेंट के कारण इस फिल्म का विरोध भी हुआ था।

Similar Posts