< Back
Lead Story
दुनिया में तहलका मचा रही है एक्टर विकी कौशल की छावा, 8 दिन में रिकॉर्ड तोड़ की कमाई
Lead Story

Chhaava BO Collection: दुनिया में तहलका मचा रही है एक्टर विकी कौशल की छावा, 8 दिन में रिकॉर्ड तोड़ की कमाई

Deepika Pal
|
22 Feb 2025 8:52 PM IST

छावा ने रिलीज के 8 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ की ज्यादा से कमाई कर ली। एक्टर विकी कौशल के फिल्मी करियर की पहली बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई हैं।

Chhaava BO Collection: बॉलीवुड की फिल्मों में एक्टर विकी कौशल की फिल्म छावा इन दिनों धमाकेदार कमाई कर रही हैं। रिलीज के 8 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ की ज्यादा से कमाई कर ली। एक्टर विकी कौशल के फिल्मी करियर की पहली बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई हैं।8 दिन में इस फिल्म ने अपनी शानदार कमाई से उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

250 करोड़ का हुआ कलेक्शन

आपको बताते चलें कि, फिल्म छावा ने रिलीज के आठवें दिन भारत में 249 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। छावा ने 8 दिनों में उरी के डोमेस्टिक कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. उरी ने 244 करोड़ रुपये भारत में कमाए थे। ऐसे में छावा ने 8 दिनों में दुनियाभर में 343 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. बात अगर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक की करें तो इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 342 करोड़ रुपये रहा था।

130 करोड़ के बजट को किया पार

बताते चलें कि, बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की इस फिल्म छावा का निर्देशन का लक्ष्मण उतेकर ने किया था जहां इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपए बताया गया। इस फिल्म ने अपने बजट का आंकड़ा पार कर लिया है।लक्ष्मण उतेकर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कई सारी फिल्में बनाई हैं. वे लुका छुपी, मिमी और जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्में बना चुके हैं. उनकी फिल्म मिमी को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। माना जा रहा हैं कि, फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर सकती हैं।

Similar Posts