< Back
Lead Story
महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा को हुआ सीने में दर्द, रोड शो बीच में छोड़ा
Lead Story

Actor Govinda Health: महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा को हुआ सीने में दर्द, रोड शो बीच में छोड़ा

Deepika Pal
|
16 Nov 2024 7:57 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव में चुनाव प्रचार का दौर जारी है इस बीच ही अभिनेता गोविंदा की तबियत खराब होने खबर सामने आई है।

Actor Govinda Health: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पर कुछ दिन बाकी हैं वहीं पर चुनाव प्रचार का दौर जारी है इस बीच ही महाराष्ट्र के जलगांव में प्रचार के दौरान अभिनेता गोविंदा की तबियत खराब होने खबर सामने आई है। तबीयत बिगड़ने के बाद एक्टर रोड शो बीच में छोड़कर मुंबई रवाना हो गए है।

जलगांव जिले में आए थे प्रचार करने

आपको बताते चलें कि, आज शनिवार को अभिनेता महायुति की ओर से जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए पहुंचे थे। वह शिवसेना के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा कर रहे थे उसी दौरान सभा को संबंधित कर रहे थे कहा कि,यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मुझे सीने में भी दर्द हो रहा है। चूंकि मैं कोई जोखिम नहीं लेना चाहता, इसलिए मैं अब यह दौरा बीच में ही छोड़कर वापस मुंबई जा रहा हूं।

महायुति की जीत का किया दावा

यहां प्रचार के दौरान एक्टर गोविंदा ने कहा कि, सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए और महायुति उम्मीदवार किशोर पाटिल को भारी मतों से जिताना चाहिए. मैं किशोर पाटिल को शुभकामनाएं देता हूं।किशोर पाटिल के जीतने के बाद मैं इस स्थान पर वापस आऊंगा, निश्चित रूप से महायुति जीतेगी, महाराष्ट्र के सभी सितारे देश को आगे बढ़ाने के लिए आगे आये हैं. मुझे महाराष्ट्र की धरती से आशीर्वाद मिला है। बता दें कि, एक्टर गोविंदा शिंदे गुट की शिवसेना में शामिल हुए हैं।


Similar Posts