< Back
Lead Story
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों पर बिग बी का करारा जवाब, ब्लॉग में कही ये बात
Lead Story

Aishwarya - Abhishek Divorce: ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों पर बिग बी का करारा जवाब, ब्लॉग में कही ये बात

Deepika Pal
|
21 Nov 2024 11:01 PM IST

अफवाहों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।

Aishwarya - Abhishek Divorce: बॉलीवुड में इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें चर्चा में बनी हुई है इसमें एक के बाद एक कई खबरें मिलती जा रही है तो वहीं इन अफवाहों के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।

बिग बी ने अपने ब्लॉग में कही बात

यहां पर बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार को लेकर ब्लॉग में कुछ बातें लिखी है जो अफवाहों का खंडन करती है। बिग बी लिखा कि, "मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं, फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है। अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं, जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं, जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा।"

क्या तलाक नहीं ले रहे अभिषेक और ऐश्वर्या

वैसे तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने की खबरें आए दिन मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है लेकिन एक करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,यह सारी बातें महज अफवाह हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या राय तलाक नहीं ले रहे हैं। अभिषेक इस मुद्दे पर सफाई इसलिए नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने के लिए कहा गया है। अक्सर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ नजर आती है इस वजह से लोग अभिषेक बच्चन के साथ अलग होना बता रहे है।

Similar Posts