< Back
Lead Story
बड़ी खबर : 18 से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज, 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान
Lead Story

बड़ी खबर : 18 से अधिक उम्र वालों को मुफ्त लगेगी बूस्टर डोज, 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान

स्वदेश डेस्क
|
13 July 2022 5:15 PM IST

नईदिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक 18 से 60 आयु वर्ग के सभी नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 15 जुलाई से अगले 75 दिनों के लिए एक विशेष अभियान तहत सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त बूस्टर डोज दी जाएगी।ठाकुर ने बताया कि देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 199 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 181 करोड़ नागरिक 18 साल से ऊपर हैं। यानि एक बड़ी आबादी को केन्द्र सरकार के इस फैसले से लाभ मिलेगा।उल्लेखनीय है कि 60 साल से ऊपर, फ्रंट लाइन वर्कर और स्वास्थ्यकर्मी निशुल्क बूस्टर डोज ले सकते हैं। वहीं दिल्ली समेत कुछ राज्यों ने अपने यहां बूस्टर डोज मुफ्त की हुई है।

Similar Posts