< Back
Lead Story
दिल्ली चुनाव के पहले AAP को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक की गोली लगने से मौत
Lead Story

पंजाब: दिल्ली चुनाव के पहले AAP को बड़ा झटका, इस दिग्गज विधायक की गोली लगने से मौत

Jagdeesh Kumar
|
11 Jan 2025 7:10 AM IST

पंजाब के लुधियाना से विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आप (AAP) के विधायक थे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पंजाब के लुधियाना से विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है। गोगी लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से आप (AAP) के विधायक थे। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शनिवार की रात करीब 12 बजे अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी जांच की मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

अचानक से गोली की आवाज से सहमा परिवार

विधायक गोगी शुक्रवार रात प्राचीन शीतला माता मंदिर में हुई बेअदबी और चोरी के मामले में चल रहे विरोध में शामिल लोगों से मिलकर लौटे थे। उसके बाद विधायक के कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिसे सुनकर तुरंत घर के लोग और सुरक्षा जवान पहुंचे। कमरे में विधायक लहूलुहान हालत में पड़े थे, तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का बयान

इस मामले में DCP जसकरन सिंह तेजा ने कहा, "उन्हें (गुरप्रीत गोगी) अस्पताल लेकर जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अभी शव को शवगृह में रखा गया है फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्हें एक गोली सर पर लगी थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। गोली करीब 12 बजे चली।"

उन्होंने आगे कहा, " वह (गुरप्रीत गोगी) अपने रूम में रोज की तरह खाना खाए और दैनिक दिनचर्या अपनाया। अचानक से गोली चली जिसके बाद ये घटना घटी। कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।"

अस्पताल के बाहर जुटने लगे समर्थक

मौत की खबर सुनकर गोगी के समर्थक अस्पताल के बाहर जुटने लगे हैं। जिसको देखते हुए अस्पताल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गोगी के मौत पर आप नेताओं की प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है। अमृतसर पूर्व से विधायक जीवन ज्योति कौर ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा - "चौंकाने वाली घटना... अविश्वसनीय... हमारे साथी विधायक गुरप्रीत गोगी नहीं रहे"

Similar Posts