< Back
Lead Story
घंटों पूछताछ के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने हिरासत में लिया

Amanatullah Khan Arrested

Lead Story

Amanatullah Khan Arrested: घंटों पूछताछ के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने हिरासत में लिया

Gurjeet Kaur
|
2 Sept 2024 12:40 PM IST

Amanatullah Khan Arrested : दिल्ली। आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी अधिकारियों ने हिरासत में लिया। ईडी सोमवार सुबह अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। घंटों पूछताछ और जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के समय अमानतुल्लाह खान ने कहा कि, मैं बेक़सूर हूँ। ईडी द्वारा वक्फ बोर्ड मामले में अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की गई थी।

सोमवार सुबह ईडी अधिकारी अमानतुल्लाह खान के घर जांच के लिए पहुंचे थे। इसके बाद कई घंटों तक अधिकारी आप विधायक के घर के बाहर खड़े रहे। लंबी बहस के बाद विधायक के घर में घुसने में ईडी अधिकारी कामयाब रहे। आप विधायक ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि, ईडी अधिकारी मुझे गिरफ्तार करने पहुंचे हैं। संजय सिंह ने एक्स पर वीडियो शेयर करके अमानतुल्लाह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को गलत बताया था।

विधायक अमानतुल्लाह खान के घर के बाहर सोमवार को ईडी अधिकारियों के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंचा था। घंटों तक ईडी के अधिकारी अमानतुल्लाह खान के घर जांच करते रहे। इसके बाद दोपहर के समय उन्हें हिरासत में लेकर ईडी कार्यालय चले गए।

Similar Posts