< Back
Lead Story
कौन हैं आप नेता मेहराज मलिक, डोडा सीट पर भाजपा के गजय सिंह राणा को दी मात, पार्टी में जश्न
Lead Story

AAP Leader Mehraj Malik: कौन हैं आप नेता मेहराज मलिक, डोडा सीट पर भाजपा के गजय सिंह राणा को दी मात, पार्टी में जश्न

Deepika Pal
|
8 Oct 2024 5:19 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता मेहराज मलिक ने डोडा विधानसभा सीट पर भाजपा के गजय सिंह राणा को हराकर जीत हासिल कर ली है।

Mehraj Malik : जम्मू कश्मीर चुनाव के नतीजे जहां पर सामने आने लगे वहीं पर आम आदमी पार्टी के नेता मेहराज मलिक ने डोडा विधानसभा सीट पर भाजपा के गजय सिंह राणा को हराकर जीत हासिल कर ली है। बताया जा रहा है कि, 4 हजार वोटों के अंतर से जीते है। इस जीत का जश्न आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया।

मुखर नेता के तौर पर जाने जाते हैं मेहराज

आपको बताते चलें कि, जम्मू कश्मीर से जीत हासिल करने वाले मेहराज मलिक एक मुखर नेता के तौर पर जाने जाते है। जिसने अपने क्षेत्र में जीत के लिए जबरदस्त प्रचार किया था। इसके साथ ही आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मेहराज मलिक के पक्ष में रैली करके उनका समर्थन करने गए हुए थे।

जीत पर दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने दी बधाई

आपको बताते चलें कि, डोडा विधानसभा सीट पर मेहराज मलिक की शानदार जीत को लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, 'डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक ने बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल की है, उनको बहुत बहुत बधाई। आपने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा, पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।

उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से मिली थी हार

आपको बताते चलें कि, आज चुनाव के नतीजों में डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मेहराज मलिक बीजेपी प्रत्याशी गजय सिंह राणा से आगे चल रहे थे। जहां पर 13-13 राउंड में महराज मेहराज मलिक को 22644 वोट हासिल हुए हैं। जबकि गजय सिंह राणा को 18063 वोट मिले हैं। आप नेता मलिक के राजनीतिक करियर की बात करें तो, उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहे।

Similar Posts