< Back
Lead Story
आप गुजरात अध्यक्ष इटालिया गिरफ्तार , प्रधानमंत्री के लिए कही थी ये...बात
Lead Story

आप गुजरात अध्यक्ष इटालिया गिरफ्तार , प्रधानमंत्री के लिए कही थी ये...बात

स्वदेश डेस्क
|
13 Oct 2022 3:29 PM IST

नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उन पर प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीएम के लिए बेहद अशोभनीय शब्द कहते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस गोपाल इटालिया को सरिता विहार थाने लेकर आई है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व आज ही गोपाल इटालिया ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही हैं। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी बीजेपी गोपाल इटालिया के पीछे क्यों पड़ी है।

दरअसल, प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया की मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे।

Similar Posts