< Back
अन्य

अन्य
पंजाब विधान सभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने घोषित किए उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट
|12 Nov 2021 2:48 PM IST
नईदिल्ली।आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अकाली दल के बाद आम आदमी पार्टी ऐसी दूसरी पार्टी है, जिसने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
आपकी इस पहली सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम हैं और ये सभी वर्तमान में पंजाब विधानसभा के सदस्य हैं। एक नाम हरपाल सिंह चीमा का भी है, जो वर्तमान में विधान सभा में पार्टी के नेता है। गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से जय कृष्ण रोड़ी ,जगराओं से सरबजीत कौर मानुके , निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर , कोटकपूरा से कुलतार सिंह संधवा , तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर , बुढलाडा से प्रिंसिपल बुधराम, दिड़बा से हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महल कला से कुलवंत पंडोरी का नाम शामिल है।