< Back
Lead Story
हर रंग के टैडी में छिपे है दिल के जज्बात, जानिए कौन सा कलर क्या करता है बयां...
Lead Story

Happy Teddy Day: हर रंग के टैडी में छिपे है दिल के जज्बात, जानिए कौन सा कलर क्या करता है बयां...

Jagdeesh Kumar
|
10 Feb 2025 9:20 AM IST

टैडी कई रंगों का मिलता है और इनके रंगों में दिल के जज्बात जुड़े होते हैं। अगर आपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करना चाह रहे तो पहले जान कौन से रंग के टैडी का क्या मतलब होता है...

इन दोनों प्रेमी - प्रेमिकाओं के दिन चल रहे हैं जिन्हें हम वैलेंटाइन डे वीक कहते हैं। आज सोमवार 10 फरवरी को टेडी डे रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को टेडी बेयर गिफ्ट करते हैं। इस दिन की खास बात ये है कि इसे किसी के साथ भी सेलिब्रेट कर सकते हैं। कुछ लोग तो सेल्फ-पैम्परिंग भी करते हैं यानी खुद से खुद को प्यार करना। टैडी कई रंगों का मिलता है और इनके रंगों में दिल के जज्बात जुड़े होते हैं। अगर आपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करना चाह रहे तो पहले जान कौन से रंग के टैडी का क्या मतलब होता है...

लाल रंग का टेडी

लाल रंग का टेडी बेहद खास होता है और जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं उन्हें दिया जाता है। अपने पार्टनर को इसी रंग का टेडी भेंट करना चाहिए। लाल रंग का टेडी प्रेम, जुनून और एक्साइटमेंट को बयां करता है।

ऑरेंज रंग का टेडी

ऑरेंज रंग का टेडी एनर्जी और होप का प्रतीक है। अगर आप किसी के साथ अपना फ्यूचर देखना चाहते हैं उन्हें नौरंगी रंग का टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। यह बताता है कि आप उन्हें जुड़ना चाहते हैं।

नीले रंग का टेडी

इस रंग के टेडी गिफ्ट करने या फिर मिलने का मतलब है भरोसा यानी वह आप पर भरोसा करता है। यह रंग प्यार के इंटेंसिटी और कमिटमेंट को भी को भी बयां करता है। जिसका मतलब यह है कि जिंदगी भर वो आपके साथ है।

पिंक कलर का टेडी

पिंक कलर लड़कियों को खूब पसंद होता है ऐसे में अगर आप महिला मित्र को गुलाबी रंग का टेडी देते हैं वो खुश हो जाएंगी। गुलाबी रंग अप्रिशिएट यानी तारीफ को बया करता है।

हरा टेडी

हरा रंग रिफ्रेशिंग कलर माना जाता है। लेकिन अक्सर इस रंग का टेडी देकर यह मैसेज दिया जाता है कि आप उसका इंतजार अभी भी कर रहे हैं।

Similar Posts