< Back
Lead Story
बीएसएफ के 85 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 400 हुई संक्रमितों की कुल संख्या
Lead Story

बीएसएफ के 85 और जवान कोरोना पॉजिटिव, 400 हुई संक्रमितों की कुल संख्या

Swadesh Digital
|
6 May 2020 6:42 PM IST

नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 85 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कोविड -19 संक्रमण की संख्या 400 के करीब है। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कुल 383 जवानों में कोरोना के सक्रिय मामले हैं और इनमें से अधिकतम बीएसएफ (152) के हैं। जबकि संक्रमित कर्मियों में से 146 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के, 45 आईटीबीपी के, 15 CISFके हैं और 13 मामले सशस्त्र सीमा बल (SSB) के हैं।

देश भर में आतंकवाद रोधी, सीमा सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए लगभग 10 लाख मजबूत सीमा सुरक्षा बल तैनात हैं। पिछले एक सप्ताह में सीएपीएफ में कोविड -19 संक्रमण में बढ़ोतरी ने चिंताएं बढ़ाई हैं। सैनिकों को व्यक्तिगत स्वच्छता के उच्चतम स्तर को बनाए रखने और काम में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बीएसएफ के दिल्ली कार्यालय से एक आधिकारिक संचार ने कहा गया कि संक्रमित सभी 85 जरूरी निर्देशों का पालन कर रहे थे। प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि बीएसएफ कोरोना वायरस रोग को रोकने के लिए जरूरी निर्देशों का पालन कर रहा है।

2 मई को, त्रिपुरा के अंबासा में 138 वीं बटालियन के दो सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन बाद 3 मई को उसी बटालियन के 12 और कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 4 मई को उसी बटालियन में 13 नए मामले सामने आए और उसके बाद 5 मई को 13 और मामले सामने आए।कुछ सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों सहित 24 सदस्यों का मंगलवार को दिल्ली में सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया।

पूरे भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा कम है। बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 49391 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 49391 केसों में 33514 एक्टिव केस हैं, वहीं 14182 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 617 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 18991 हो गई है।

Similar Posts