< Back
Lead Story
अतीक की हत्या के बाद अचानक बंद हो गए 800 नंबर, जेल में बेटे का बदला व्यवहार, पुलिस हैरान
Lead Story

अतीक की हत्या के बाद अचानक बंद हो गए 800 नंबर, जेल में बेटे का बदला व्यवहार, पुलिस हैरान

स्वदेश डेस्क
|
21 April 2023 3:08 PM IST

उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने कई मोबाइल नंबर्स को सर्विलांस पर लिया था

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की जांच में जुटी पुलिस के सामने रोजाना नई-नई हैरान करने वाली चीजें सामने आ रही है। अब अतीक और अशरफ से जुड़े लोगों के 800 मोबाइल नंबर एक साथ बंद हो गए है। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने अतीक और अशरफ से जुड़े लोगों के 800 मोबाइल नंबर्स को सर्विलांस पर डाला था। लेकिन ये सभी नंबर अतीक की मौत के बाद अचानक बंद हो गए है। जिससे पूलिअ काफी हैरान है। पुलिस इन सभी नंबर्स की जानकारी निकालने में जुट गई है।

विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की अतीक अहमद के बेटे असद और अन्य शूटर्स ने 24 फरवरी को हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए अतीक से जुड़े लोगों के अलावा शूटर्स के दोस्त और रिश्तेदारों के नंबरों को सर्विलांस पर डाल दिया था। इसमें अतीक की जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों के नंबर भी शामिल है। ये सभी नंबर अतीक अहमद की मौत के बाद अचानक से एक साथ बंद हो गए है। पुलिस इस घटना से बेहद हैरान है, अब सभी नंबर्स की डिटेल निकाली जा रही है।

जेल में बेटे के बदले हाव-भाव -

वहीँ दूसरी ओर लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के सबसे बड़े बेटे उमर के बर्ताव में बड़ा बदलाव आया है। अपने पिता और चाचा की मौत के बाद से उसने सभी से बात करना बंद कर दिया है। उम्र को हत्या के दूसरे दिन सुबह रविवार को जानकारी दी गई। जिसे सुनकर वह वह अचानक बैरक में बैठ गया और ऊपर देखकर दुआ मांगी। उसने जेल में तैनात पुलिस कर्मी से सिर्फ एक सवाल पूछा कि क्या उसके पिता और चाचा के हत्यारे पकड़े गए ? इसके बाद से उसने सभी से बात करना बंद कर दिया। उसके हाव-भाव में भी काफी बदलाव देखा गया है।

Similar Posts