< Back
Lead Story
2028 तक GenAI पावर्ड वाले मिलेंगे 54% स्मार्टफोन्स, रियलमी ने सेट किया अपना टारगेट
Lead Story

AI Smartphone: 2028 तक GenAI पावर्ड वाले मिलेंगे 54% स्मार्टफोन्स, रियलमी ने सेट किया अपना टारगेट

Deepika Pal
|
11 Jan 2025 9:07 PM IST

हाल ही में काउंटर पॉइंट रिसर्च की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भरपूर होने की जानकारी मिली है।

AI less Smartphone: एआई टेक्नोलॉजी के आने के बाद से हर चीज उन्नत तरीके से डिजाइन होने लगी है। आने वाले तीन सालों में यूजर्स को AI लेस स्मार्टफोन मिलेंगे। हाल ही में काउंटर पॉइंट रिसर्च की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भरपूर होने की जानकारी मिली है। चलिए जानते क्या होगा स्मार्टफोन का फ्यूचर प्लान...

2028 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होंगे फोन

आपको बताते चलें कि, काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, 2028 तक जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या GenAI पावर्ड वाले स्मार्टफोन्स का कुल शिपमेंट 54 फीसदी से अधिक होगा जिसका फायदा जल्द मिलने वाला है। इसके अलावा बताया कि, एआई फीचर्स अब अर्फोडेबल फोन्स में भी मिलने लगे हैं और एआई यूज करने के लिए स्मार्टफोन्स एकदम सही वाहक हैं। वहीं पर इसमें मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले मॉडल्स में सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है।

इन स्मार्टफोन में मिलता है AI का फायदा

आपको बताते चलें कि, आने वाले समय में कई स्मार्टफोन में AI टेक्नोलॉजी का फायदा मिलेगा तो वहीं हाल में कई फोन AI टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिल रहे हैं।प्रीमियम स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां जैसे कि Google, Samsung और Apple ने अपने स्मार्टफोन्स में GenAI फीचर्स को देना शुरू कर दिया है। गूगल, सैमसंग और ऐपल के बाद अब Realme, Oppo और Vivo जैसे चीनी स्मार्टफोन कंपनियों ने भी एआई फीचर्स वाले फोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।

इसके अलावा Realme ने भी पिछले साल कहा था कि कंपनी का लक्ष्य अगले तीन सालों में AI स्मार्टफोन का शिपमेंट 100 मिलियन को पार करने का है। यानी आने वाले सालों में स्मार्टफोन अब AI टेक्नोलॉजी बेस्ड ही रहेंगे।

Similar Posts