< Back
Lead Story
सड़क से फिसल कर 700-800 गहरी खाई में गिरा सैनिक ट्रक, चार जवान हुए शहीद
Lead Story

Sikkim Road Accident: सड़क से फिसल कर 700-800 गहरी खाई में गिरा सैनिक ट्रक, चार जवान हुए शहीद

Deepika Pal
|
5 Sept 2024 6:40 PM IST

भारतीय सेना का ट्रक खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस बड़ी घटना में 4 जवान शहीद हुए हैं।

Sikkim Road Accident : सिक्किम से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है इसमें भारतीय सेवा का ट्रक खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस बड़ी घटना में 4 जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा है कि, हादसा काफी भयानक था जिससे दुखद खबर मिली है।

जानें कैसे हुआ हादसा

यहां पर घटना भारत-चीन बार्डर के पास नॉर्थ सिक्कम में घटित हुई है जब सेना का ट्रक पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिक्किम के पाकयोंग जिले में सिल्क रूट के रास्ते ज़ुलुक जा रहे थे। उसी दौरान अचानक रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के पास भारतीय सेना का ट्रक अचानक फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। इस घटना में मौके पर ही 4 जवान शहीद हुए हैं।

इन राज्यों से जवानों का ताल्लुक

आपको बताते चलें कि, इस हादसे में शिकार हुए जवानों की शिनाख्त फिलहाल हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए सैन्य अधिकारी ने बताया कि, ड्राइवर समेत सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बिनागुड़ी की एक यूनिट के सैन्य कर्मी थे।जिसमें मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू.पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में हुई है।

बता दें कि, इस घटना से पहले भी लेख लद्दाख में सेना का ट्रक हादसे का शिकार हुआ था जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे।

Similar Posts