< Back
Lead Story
कश्मीर घाटी में लश्कर के टॉप आतंकी समेत 4 अरेस्ट
Lead Story

कश्मीर घाटी में लश्कर के टॉप आतंकी समेत 4 अरेस्ट

Swadesh Digital
|
24 May 2020 11:04 AM IST

बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इंडियन आर्मी की 53-आरआर और बडगाम पुलिस के संयुक्त अभियान में लश्कर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया। सुरक्षाबलों ने लश्कर मिलिटैंट असोसिएट वसीम गनी को तीन अन्य आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बडगाम जिले के बीरवा इलाके में स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के संयुक्त अभियान में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन के जरिए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक लश्कर-ए- तैयबा का मिलिटैंट असोसिएट वसीम गनी भी शामिल है।

इसके अलावा ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन अन्य आतंकवादियों को भी दबोच लिया। बताया गया कि यह ग्रुप इलाके में आतंकवादियों को आसरा मुहैया कराता है। साथ ही उन्हें इलाके में दहशत फैलाने के लिए मदद देता है।

Similar Posts