< Back
Lead Story
मिड डे मील का खाना खाने से 38 स्कूली छात्र बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती
Lead Story

Thane News: मिड डे मील का खाना खाने से 38 स्कूली छात्र बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती

Deepika Pal
|
1 Oct 2024 9:40 PM IST

मिड डे मील का खाना खाने से 38 बच्चे बीमार बताई जा रहे हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

Thane mid day meal: महाराष्ट्र के ठाणे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर मिड डे मील का खाना खाने से 38 बच्चे बीमार बताए गए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी हालत में सुधार बताया गया है। बता दें कि, मिड डे मील कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों को खाना परोसा गया था, जिस दौरान यह घटना हुई है।

खिचड़ी खाने से बीमार हुए बच्चे

मिली खबर के मुताबिक, आज मंगलवार को एक निजी स्कूल में मिड डे मील कार्यक्रम के तहत परोसा गया भोजन खाने के बाद 38 बच्चे बीमार पड़ गए। जहां पर खाने में बच्चों को खिचड़ी परोसी गई थी जो दूषित पाई गई। बता दें कि, मिड डे मिल कार्यक्रम स्कूल में आयोजित होता है जिस दौरान खाना बच्चों को दिया जाता हैं।

छात्रों की हालत स्थिर

इस मामले में कलवा हॉस्पिटल के डीन अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि, ''...प्राथमिक सूचना यह थी कि 24 छात्रों को पेट में दर्द हो रहा था, हमने तुरंत एंबुलेंस भेजी। कुल 38 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खाने में गड़बड़ी की नजर आई थी जिसकी वजह से छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए जिनका इलाज किया गया । फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर है, हम उन पर 24 घंटे नजर रखेंगे।

Similar Posts