< Back
Lead Story
गुजरात में तीन वाहनों को लेकर हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 38 लोग हुए घायल
Lead Story

Gujarat Road Accident: गुजरात में तीन वाहनों को लेकर हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 38 लोग हुए घायल

Deepika Pal
|
9 Nov 2024 10:06 PM IST

गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है बनासकांठा में तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर से बड़ा भीषण हादसा हुआ है।

Gujarat Big Accident: गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है बनासकांठा में तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर से बड़ा भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में 38 लोग घायल हो गए हैं. कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हुआ हादसा

यह बड़ी घटना गुजरात के बनासकांठा की है जिसकी जानकारी देते हुए दांता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि, हमारे पास 32 घायलों के मामले आए हैं इसमें से 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है, अभी और मरीज आ रहे हैं। डॉक्टर ने आगे बताया कि एक लग्जरी और दो गाड़ियां पलटी खाकर आपस में भिड़ गईं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक और हादसा आया सामने

आपको बताते चलें कि, इससे पहले गुजरात के बनासकांठा में एक और सड़क हादसा सामने नहीं आया है। उस सड़क हादसे में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी. तीर्थयात्रियों को अंबाजी मंदिर से लेकर लौट रही एक निजी बस के पलट जाने से तीन लोगों की मौत और 30 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।

Similar Posts