< Back
Lead Story
12-14 उम्र के 3 करोड़ बच्चों को लगी टीके की पहली डोज, अब तक 190.50 करोड़ डोज दी गई
Lead Story

12-14 उम्र के 3 करोड़ बच्चों को लगी टीके की पहली डोज, अब तक 190.50 करोड़ डोज दी गई

स्वदेश डेस्क
|
10 May 2022 11:45 AM IST

नईदिल्ली। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मंगलवार तक 12-14 उम्र के 3 करोड़ बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके कहा कि टीकाकरण अभियान में बच्चे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि देश में अबतक 12-14 उम्र के 3 करोड़ बच्चों ने कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक ले ली है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार सुबह 8 बजे तक 190 करोड़ 50 लाख से ज्यादा कोरोना रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 13 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 18.15 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।

Similar Posts