< Back
Lead Story
अयोध्या में गुम हुआ तोता, दीवारों पर चस्पा किए पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेगा ये इनाम
Lead Story

Ayodhya News: अयोध्या में गुम हुआ तोता, दीवारों पर चस्पा किए पोस्टर, ढूंढने वाले को मिलेगा ये इनाम

Deeksha Mehra
|
16 Sept 2024 4:15 PM IST

स्वदेश डेस्क, अयोध्या। रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पक्षी प्रेमी का मिट्ठू (तोता) खो गया है। उसे ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। रामनगर कॉलोनी के नील विहार इलाके में इस घटना से जुड़ा पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें मिट्ठू की पहचान बताई गई है।

पोस्टर के अनुसार, मिट्ठू के गले पर कंठ का निशान है, जो उसकी विशिष्ट पहचान है। तोता के मालिक शैलेश कुमार, जो नील विहार कॉलोनी के निवासी हैं, ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे उनके मिट्ठू को ढूंढने में मदद करें। शैलेश ने वादा किया है कि जो भी उनके मिट्ठू का पता बताएगा, उसे 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, और कई लोग इस प्यारे पक्षी को खोजने में जुट गए हैं। शैलेश कुमार के इस पक्षी प्रेम ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया है, और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि मिट्ठू जल्द से जल्द अपने घर लौट आएगा।




Similar Posts