< Back
Lead Story
शनिवार को कैसा बीतेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़िए यहां...
Lead Story

आज का राशिफल: शनिवार को कैसा बीतेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़िए यहां...

Jagdeesh Kumar
|
7 Dec 2024 6:00 AM IST

Rashifal 07 December 2024: आज यानी 07 दिसंबर को शनिवार का दिन है। आइए जानते हैं आज मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल कैसा रहेगा?

मेष राशि(Aries)

मेष राशि वाले आज यानी 07 दिसंबर शनिवार व्यस्त रहेंगे। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोग भी अपना काम सही से नहीं कर पाएंगे। युवा जातक दोस्तों के साथ बेफजूल में समय व्यतीत करेंगे। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद खत्म होगा। लव लाइफ में नया पन आएगा।

वृषभ राशि (Taurus)

आज यानी 07 दिसंबर शनिवार के दिन वृषभ राशि वालों को अपने सेहत को लेकर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। इससे संबंधी समस्याओं को नजर अंदाज न करें। परिवार के बड़े लोगों से सलाह लेकर काम करें। दाम्पत्य जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती है।

मिथुन राशि (Gemini)

आज 07 दिसंबर के दिन मिथुन राशि के लोग वाद विवाद से दूर रहें। ऑफिस में किसी से लड़ाई न लें अन्यथा बड़ी मुसीबत हो सकती है। ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलने की संभावना है। माता पिता के आशीर्वाद से बिगड़ा हुआ काम बन सकता है। विद्यार्थियों के बौद्धिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer)

07 दिसंबर यानी शनिवार का दिन कर्क राशि वालों के लिए मिलाजुला रहने वाला है। नया घर या वाहन खरीद सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के साथ बहस हो सकती है। किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों की टेंशन बढ़ सकती है।

सिंह राशि (Leo)

आज यानी शनिवार 07 दिसंबर को सिंह राशि वाले भूलकर भी किसी काम में जल्दबाजी न करें अन्यथा नुकसान हो सकता है। संतान के किसी कोर्स को करने के लिए आपकी हेल्प मांगेगी। परिवार में समस्याएं बढ़ सकती हैं, जिन्हें बातचीत से खत्म कर लें। किसी पुरानी मित्र से मुलाकात हो सकती है। ऑफिस में सहयोगी आपकी चुगली बॉस से कर सकते हैं।

कन्या राशि (Virgo)

07 दिसंबर यानी शनिवार का दिन कन्या राशि वालों के लिए शानदार रहने वाला है। किसी भी चीज में इंवेस्टमेंट करना आपके लिए लाभकारी रहेगा। पैतृक सम्पत्ति से जुड़े मामले में आपके पक्ष में फैसला आ सकता है। किसी को पैसा उधार दिया था तो वापस मिलेगा। युवा वर्ग बाहर दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा सकता है।

तुला राशि(Libra)

सभी 12 राशियों में से एक तुला राशि भी है जिनका आज यानी 07 दिसंबर शनिवार का दिन ठीक ठाक रहेगा। किसी भी काम में लापरवाही करने से बचें। आपको अनजान लोगों पर भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो काम बिगड़ सकता है। पुराना लेनदेन आपके लिए आफत भरा रहेगा। युवा जातक को आसपास रह रहे लोगों से बचकर रहना होगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)

वृश्चिक जातक वालों को आज यानी 07 दिसंबर शनिवार के दिन थोड़ा सोच समझकर चलना होगा। ऑफिस में बॉस आपके काम से खुश होंगे, प्रमोशन मिलने की संभावना है। दाम्पत्य जीवन में सब अच्छा चल रहा होगा। सेहत का ध्यान रखें, किसी प्रकार से कोई समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लोगों को सफलता मिलने के आसार हैं।

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि वालों की बात करें तो 07 दिसंबर शनिवार का दिन इनके सेहत के लिए कमजोर रहने वाला है। गलत खानपान के कारण लीवर संबंधी समस्या हो सकती है। पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। परिवार के साथ - साथ सामाजिक क्षेत्र में भी मान सम्मान बढ़ेगा। घर के कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। युवा जातक के व्यवहार में मधुरता बनाए रखना होगा।

मकर राशि (Capricorn)

07 दिसंबर यानी शनिवार का दिन मकर जातक के लिए अधिक खर्चीला रहेगा, न चाहते हुए भी पैसे खर्च होंगे। हालांकि कमाई भी अच्छी होने की संभावना है। ऑफिस में बॉस की डांट सुनने को मिल सकती है। पुरानी गलतियों से सबक लेना होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं को तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि (Aquarius)

आज 07 दिसंबर यानी शनिवार का दिन सफालता दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी नई नौकरी तलाश थी तो खत्म होगी। निवेश करने वालों को अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा। संतान पक्ष से खुशियां मिलने वाली हैं।

मीन राशि(Pisces)

अंत में अब बात करें मीन राशि की तो आज यानी 07 दिसंबर शनिवार का दिन उनके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। ऑफिस में भी किसी दूसरे के मामले में टांग न लगाएं। आपके स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी।

Similar Posts