< Back
छत्तीसगढ़
फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की ऐंठे लाखों रुपए, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
छत्तीसगढ़

CG Crime News: फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर की ऐंठे लाखों रुपए, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

Deeksha Mehra
|
25 March 2025 2:01 PM IST

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर्स बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो कारें और 9 मोबाइल फोन सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, कोंडागांव थाने में 23 मार्च को दर्ज शिकायत के अनुसार, 19 मार्च को दोपहर 2:30 बजे चार व्यक्ति एक इनोवा कार , जिसका नंबर CG 10 BM 3041 था, में उसके दुकान के पास पहुंचे। चारों व्यक्तियों ने उसके पति अजय मानिकपुरी को कब्जे में रखा था।

सभी ने जबरन घर में घुसकर आलमारी से 5 लाख रूपये नगद, गल्ले में रखी रकम और घर में लगे कैमरे का DVR लूट लिया। इसके अलावा वहां काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल भी छीन लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धाराएं 309(4), 127(2), 332(ग) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।

इस दौरान इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में ट्रेस हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 38 हजार रुपये लूट की रकम, 1 इनोवा कार, 1 XUV 300 कार, 9 मोबाइल जब्त किया है। आरोपियों के पास से जब्त सामग्रियों की कीमत 37 लाख 38 हजार रूपये तक आंकी गई है।

पुलिस ने इन्हे किया गिरफ्तार

प्रभदीप सिंह– निवासी बिरगांव, रायपुर

साजेन्द्र बघेल – निवासी ग्राम बम्हनी, कोंडागांव

प्रियांक शर्मा– निवासी हिमालियन हाईट्स, रायपुर

लेखराम सिन्हा– निवासी ग्राम पोस्ट बजन पुरी, जिला कांकेर

सुरेन्द्र कुमार कुर्रे– निवासी मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुगेली

Similar Posts