< Back
Top Story
स्पिनर्स के जाल में फंसी कीवी टीम! भारत ने ग्रुप-ए में किया टॉप, 44 रनों से न्यूजीलैंड को दी मात...
Top Story

IND vs NZ: स्पिनर्स के जाल में फंसी कीवी टीम! भारत ने ग्रुप-ए में किया टॉप, 44 रनों से न्यूजीलैंड को दी मात...

Rashmi Dubey
|
2 March 2025 1:02 PM IST

IND vs NZ : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अजेय अभियान को जारी रखते हुए रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। 250 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। इस शानदार जीत में भारत के स्पिनर्स का अहम योगदान रहा, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 81 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन उनकी टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 249 रन ही बना पाई। श्रेयस अय्यर ने 79 रन की अहम पारी खेली, जबकि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया।

इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी

भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती का सबसे अहम योगदान रहा। दुबई की धीमी पिच पर श्रेयस अय्यर ने शानदार 79 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को परेशान किया और 5 विकेट झटके। यह चक्रवर्ती का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच था, जिसमें उन्होंने इतिहास रचते हुए पांच विकेट हासिल किए। वह चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

Live Updates

Similar Posts