< Back
देश
केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को खुलेंगे, 108 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर परिसर
देश

Kedarnath Temple Doors: केदारनाथ मंदिर के कपाट 2 मई को खुलेंगे, 108 क्विंटल फूलों से सजा मंदिर परिसर

Deeksha Mehra
|
1 May 2025 1:06 PM IST

Kedarnath Temple Doors will Open on May 2 : उत्तराखंड। विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। केदारनाथ धाम के मंदिर परिसर को 108 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारघाटी पहुंचने लगे हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की चहल-पहल बढ़ती जा रही है। चारधाम यात्रा के प्रमुख केंद्र केदारनाथ धाम में कपाट खोलने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सुबह सात बजे खुलेंगे कपाट

केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीमा शंकर लिंग शिवाचार्य कहते हैं, परंपरा के अनुसार, केदारनाथ मंदिर के कपाट कल सुबह सात बजे खुलेंगे। उससे पहले सैन्य उपस्थिति और पुष्प सजावट के साथ अनुष्ठान किए जाएंगे। सबसे पहले बाहरी द्वार खुलेगा, फिर भीतरी द्वार।

शुरुआत में पुजारी समेत चार लोग ही प्रवेश करेंगे। पहली पूजा उसी विधि से होगी, जैसे छह महीने तक बंद रहने के दौरान होती है। यही निरंतरता केदारनाथ को एक शक्तिशाली आध्यात्मिक प्रतीक बनाती है।

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल कहते हैं, "मंदिर के कपाट 02 मई को खुलेंगे और इससे संबंधित अनुष्ठान 27 अप्रैल से जारी हैं। डोली ने अपनी यात्रा ओंकारेश्वर, उखीमठ में भैरव पूजा के साथ शुरू की, फिर 28 अप्रैल को गुप्तकाशी, 29 अप्रैल को फाटा और 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंची, जहां उसने रात्रि विश्राम किया।

आज (1 मई) डोली यहां पहुंचेगी, उसके बाद उन्होंने कहा, करीब 2 से 2.5 घंटे के अनुष्ठान के बाद यह तोशाखाना पहुंचेगा। हमने बाबा केदारनाथ धाम को 108 क्विंटल फूलों से खूबसूरती से सजाया है। पूरे परिसर को भव्य और दिव्य तरीके से सजाया गया है।


Similar Posts