< Back
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़
Raipur News: कवासी लखमा बेटे के साथ आज फिर पहुंचे ED दफ्तर, पूछताछ के पहले बोले- ये परेशान करने की कोशिश
|9 Jan 2025 11:32 AM IST
Chhattisgarh Liquor Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री और उनके बेटे पर ED शिकंजा कसते हुई नजर आ रही है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी को 9 जनवरी गुरूवार को एक बार फिर पूछताछ के लिए रायपुर के ED दफ्तर बुलाया है।
पूछताछ से पहले कवासी लखमा ने कहा, यह सब राजनीति से प्रेरित है। हमें परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले 3 जनवरी को ईडी ने दोनों से पूछताछ की थी। इस दौरान कुछ दस्तावेजों के लिए पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ED से समय मांगा था।
गौरतलब है कि, कि शराब घोटाला मामले में 28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापा मारा था। छापेमार कार्रवाई में ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी थी। 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था।