< Back
इंदौर
जीतू के साथ नेपाल में छिपे कमलेश कालरा हमले के आरोपी , अब तक 12 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

कमलेश कालरा और जीतू यादव 

इंदौर

Indore News: जीतू के साथ नेपाल में छिपे कमलेश कालरा हमले के आरोपी , अब तक 12 से ज्यादा लोगों की हुई गिरफ्तारी

Deeksha Mehra
|
20 Jan 2025 12:49 PM IST

Indore BJP Councilor Attacked : मध्य प्रदेश। इंदौर के बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में 16 दिन बाद बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, इस हमले के आरोपी नेपाल में छुपे हुए है। यह भी बताया जा रहा है कि, बीजेपी ने निष्काषित जीतू भी उन्ही के साथ है। इस मामले में अभी तक 40 में से सिर्फ 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।

जानकारी के अनुसार, फरार कुछ आरोपियों के परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की है। इसमें परिजनों ने फरार आरोपियों की नेपाल में होने की जानकारी दी है। जीतू यादव के साथ अवि और अन्य आरोपी में हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीतू यादव को आरोपी नहीं बनाया गया है, लेकिन हमले की घटना के बाद जीतू फरार है। फिलहाल पुलिस टीम के द्वारा नेपाल कूच करने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जीतू यादव का भाई अवि लेकर गया था हमलवारों को

कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में अभी तक 16 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यहीं बताया कि जीतू यादव के भाई अवि ने ही सबको इकट्ठा किया था और पार्षद कालरा के सिंधी काॅलोनी के निवास पर ले गया था। कालरा के नहीं मिलने पर उनके नाबालिग बेटे के साथ आरोपियों ने बदसलूकी की थी और घर में तोड़फोड़ भी की।

गौरतलब है कि, पार्षद के बेटे के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने इसे गंभीरता से लिया और फिर पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई। इसके बाद तो जीतू को संगठन ने छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। इसके अलावा मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने भी महापौर परिषद सदस्य से जीतू यादव को हटा दिया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

ये है पूरा मामला

कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा ने आरोप लगाया है कि, जीतू यादव के समर्थकों द्वारा उससे मारपीट की गई। दीपेश की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के कहहिलाफ जूनी इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके बाद कमलेश कालरा ने जीतू यादव पर भी एफआईआर किए जाने की मांग की है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को नग्न कर पीटा जा रहा था। यह वीडियो कमेलश कालरा के बेटे का बताया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts