< Back
जम्मू-कश्मीर
Five Terrorists Killed in Kulgam

Five Terrorists Killed in Kulgam

जम्मू-कश्मीर

JK NEWS: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर

Deeksha Mehra
|
19 Dec 2024 9:05 AM IST

Five Terrorists Killed in Kulgam : जम्मू-कश्मीर। कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। में अब तक जवानों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि, इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हुए हैं। ये मुठभेड़ कुलगाम जिले के कद्दर इलाके में हो रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम और शोपियां जिलों की सीमा से सटे बिहिबाग-कद्दर में सुरक्षाबलों की घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा था। इसी दौरान 4 से 5 आतंकवादियों के एक समूह के होने की सूचना मिली, जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

चिनार कॉर्प्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें सेना ने आतंकवादियों को घेरकर उन्हें प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी पर आधारित था, जिसमें आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि की गई थी। सेना ने जब संदिग्ध गतिविधि देखी, तो आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सैनिकों ने कार्रवाई की और तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

सुरक्षाबलों का एंटी-टेरर ऑपरेशन

बता दें कि, कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षाबलों ने घाटी में अपने एंटी-टेरर ऑपरेशन (Anti-terror operation) को तेज कर दिया था। 28 अक्टूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ था।

सेना की एंबुलेंस पर हमला

अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान सेना की एक एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी, जो सेना के वाहन पर चलाई गई थीं। इसके बाद सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी की और आतंकवादियों की तलाश शुरू की।

इस अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकवादियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों की यह कार्यवाही घाटी में आतंकवाद को खत्म करने के लिए निरंतर चल रही है।


Similar Posts