< Back
जम्मू-कश्मीर
NIA

NIA

जम्मू-कश्मीर

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले में गिरफ्तार दो लोग 5 दिन की NIA हिरासत में भेजे गए

Gurjeet Kaur
|
23 Jun 2025 3:36 PM IST

Pahalgam Attack : जम्मू की अदालत ने पहलगाम आतंकी हमले के सिलसिले में गिरफ्तार दो लोगों को 5 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा है। रविवार को एनआईए द्वारा दो लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई थी। इन लोगों पर आतंकियों की मदद करने का आरोप है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन पर पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे और 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले में धार्मिक पहचान के आधार पर पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा गया था और यह अब तक का सबसे वीभत्स आतंकवादी हमला माना जा रहा है ।

पहलगाम के बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के ही हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है । दोनों ने यह भी पुष्टि की है कि हमलावर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे।

एनआईए की जांच के अनुसार, परवेज और बशीर ने हमले से पहले हिल पार्क में मौसमी ढोक (झोपड़ी) में तीन हथियारबंद आतंकवादियों को जानबूझकर शरण दी थी। इन दोनों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता भी प्रदान की थी । एनआईए ने दोनों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Related Tags :
Similar Posts