< Back
जम्मू-कश्मीर
अखल कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ जारी, एक दहशतगर्द ढेर, दो जवान शहीद और 10 घायल
जम्मू-कश्मीर

Akhal Kulgam Terrorist Encounter: अखल कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ जारी, एक दहशतगर्द ढेर, दो जवान शहीद और 10 घायल

Deeksha Mehra
|
9 Aug 2025 9:22 AM IST

Akhal Kulgam Terrorist Encounter : जम्मू-कश्मीर। कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ का आज नौवें दिन भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, अब तक जवानों ने एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि लगभग दस जवान घायल है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात भर इलाके में जोरदार धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंजती रहीं। अब तक मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, जबकि कुल मिलाकर दो जवान शहीद और दस जवान घायल हो चुके हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या उससे ज्यादा आतंकी अब भी छिपे हुए हैं।

भारतीय सुरक्षाबलों ने 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की तलाश में 'ऑपरेशन अखल' शुरू किया था। यह कार्रवाई इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के अनुसार, सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने दक्षिण कश्मीर के जंगल क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

Similar Posts