जम्मू-कश्मीर
कश्मीर से दिल्ली के लिए पहली पार्सल कार्गो ट्रेन रवाना, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी
जम्मू-कश्मीर

कश्मीर से दिल्ली के लिए पहली पार्सल कार्गो ट्रेन रवाना, उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

Swadesh News
|
15 Sept 2025 10:10 PM IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम रेलवे स्टेशन से सोमवार को भारतीय रेलवे ने आदर्श नगर, दिल्ली के लिए पहली पार्सल कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्रेन को रवाना किया। इस रैपिड कार्गो ट्रेन में 8 पार्सल वैन कोच शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक की क्षमता 23 टन है।

समारोह में कृषि मंत्री जावीद अहमद डार, रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य डॉ. मनोज सिंह, मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल, कश्मीर घाटी के रेलवे क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक साकिब यूसुफ, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड ने देशभक्ति धुनों के साथ समारोह में रंग भरा।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा, "यह ट्रेन सेवा क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी। यह तेज़, सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन का माध्यम प्रदान करेगी, जिससे माल की समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित होगी और रसद लागत कम होगी।"

मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने इसे भारतीय रेलवे की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "यह सेवा जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों और उद्यमियों के लिए नए अवसर खोलेगी।"

यह नई पहल कश्मीर घाटी के उत्पादों को राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण साबित होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Similar Posts