< Back
Breaking News
Operation Sindoor 2.0

Operation Sindoor 2.0 

Breaking News

Operation Sindoor 2.0: भारत के काउंटर ऑपरेशन में पाकिस्तान के 50 ड्रोन धराशाही

Gurjeet Kaur
|
9 May 2025 7:10 AM IST

Operation Sindoor 2.0 : जम्मू कश्मीर। भारत के काउंटर ऑपरेशन में पाकिस्तान के 50 से अधिक ड्रोन धराशाही हो गए हैं। 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन से हमला किया था। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस पूरे घटनाक्रम पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

भारतीय रक्षा सूत्रों के अनुसार, 8 मई की रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। इस मुठभेड़ में एल-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-यूएएस उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।

भारतीय सेना ने कहा है कि, "पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 8 और 9 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई बार संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) का भी सहारा लिया। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया।"

8 मई की रात पाकिस्तानी ड्रोन के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई लक्षित हमले किए जाने की ख़बरें सामने आई थी।

जम्मू में पाकिस्तान के द्वारा SAM (सरफेस टू एयर मिसाइल) फायर होने की खबर मिल रही थी। बताया जा रहा था कि पाकिस्तान की तरफ़ से जम्मू एयर पोर्ट को टारगेट किया गया है। हालांकि इस बार भी पाकिस्तान अपने मंसूबों में नाकाम रहा। जम्मू में पाकिस्तान के हमले को भारत के डिफेन्स सिस्टम एस - 400 ने नाकाम कर दिया। जम्मू के अलावा राजस्थान और पंजाब समेत गुजरात में भी ड्रोन हमलों की खबर सामने आई थी।

Similar Posts