< Back
जम्मू-कश्मीर
बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने भरा नामांकन पत्र, 10 साल बाद लड़ेंगे चुनाव
जम्मू-कश्मीर

बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने भरा नामांकन पत्र, 10 साल बाद लड़ेंगे चुनाव

स्वदेश डेस्क
|
2 May 2024 2:55 PM IST

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को बारामूला लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर मिंगा शेरपा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

श्रीनगर से बारामूला की ओर जाते हुए उमर ने कहा कि उन्हें भारी बहुमत से सीट जीतने की उम्मीद है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन और इजिनियर राशिद जैसे प्रमुख लोगों सहित कुल 11 उम्मीदवारों ने बारामूला में चुनावी मैदान के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

Similar Posts