< Back
जम्मू-कश्मीर
टेरर फंडिंग मामले में NIA ने मारा छापा, जमात-ए-इस्लामी से जुड़े संस्थानों की ली तलाशी
जम्मू-कश्मीर

टेरर फंडिंग मामले में NIA ने मारा छापा, जमात-ए-इस्लामी से जुड़े संस्थानों की ली तलाशी

स्वदेश डेस्क
|
27 Oct 2021 12:30 PM IST

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को एक बार फिर कश्मीर में छापेमारी की है। एनआईए की यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में है। एनआईए टीम ने बड़गाम और शोपियां में स्थित प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के घरों व कार्यालयों में पहुंचकर तलाशी शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें सुरक्षाबलों के साथ बड़गाम और शोपियां पहुंची और एक दर्जन से अधिक जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। जिन लोगों के घरों व कार्यालयों में छापेमारी की गई है, वे जमात-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए हैं।

बता दें कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए टेरर फंडिंग में इस संगठन का नाम आने पर इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। खबर लिखे जाने तक एनआईए टीम की छापेमारी का सिलसिला जारी था।

Related Tags :
Similar Posts