< Back
जम्मू-कश्मीर
बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर ए तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर

बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, लश्कर ए तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

स्वदेश डेस्क
|
15 March 2023 11:35 AM IST

बारामूला। सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मददगार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को सिंहपोरा पट्टन इलाके में पुलिस, सेना की 29 आर.आर और एसएसबी की 2 बटालियन के नाके में दबोचा गया। तलाशी में इसके पास से एके-47 के 71 कारतूस बरामद हुए हैं। इसने अपना नाम अली मोहम्मद भट पुत्र रसूल भट निवासी बोनीचकल आरामपोरा पट्टन बताया है।

Similar Posts