< Back
जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर
शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 1 ढेर
|2 Feb 2022 1:24 PM IST
शोपियां। जिले के नादीगाम इलाके में बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी भी दो और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिले के नादीगाम इलाके में पुलिस को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। जिसके आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
सुरक्षाबल जैसे ही आतंकियों के छिपने के ठिकाने के नजदीक पहुंचे, आतंकियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें एक आतंकी मारा गया है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है।