< Back
जम्मू-कश्मीर
कुलगाम में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 पाकिस्तानी जैश आतंकी मारा गया
जम्मू-कश्मीर

कुलगाम में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 पाकिस्तानी जैश आतंकी मारा गया

स्वदेश डेस्क
|
23 April 2022 7:49 PM IST

कुलगाम। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया है।

शनिवार को आईजीपी कश्मीर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बताया कि कुलगाम मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान जारी है।

कुलगाम जिले के मिरहामा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को करीब आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है और मुठभेड़ जारी है।

Similar Posts