< Back
जम्मू-कश्मीर
अरनिया सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन, BSF ने मार भगाया
जम्मू-कश्मीर

अरनिया सेक्टर में फिर दिखा ड्रोन, BSF ने मार भगाया

स्वदेश डेस्क
|
14 July 2021 12:51 PM IST

श्रीनगर। जम्मू के बाहरी इलाकेअरनिया सेक्टर मेंमंगलवार देर रात को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता देखा गया। ड्रोन देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उस पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद ड्रोन वापस भाग गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को पाकिस्तानी रेंजरों ने अपनी जुमट पोस्ट से जम्मू के अरनिया सेक्टर की जबोवाल पोस्ट व छाबनी पोस्ट के ऊपर ड्रोन उड़ाया। ड्रोन को उड़ते देख बीएसएफ की 42 वाहिनी के जवानों ने गोलीबारी कर ड्रोन को वापस भगा दिया।

बता दें कि जम्मू में दो जुलाई को अरनिया सेक्टर के जबोवाल पोस्ट के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था। वहीं इसके पहले रत्नूचक्क इलाके में भी ड्रोन देखा गया था। सेना की ब्रिगेड हेडक्वार्टर के नजदीक दो ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था। यह ड्रोन करीब 75 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहे थे। जवानों के गोलीबारी करने पर दोनों ड्रोन गायब हो गए थे।

Similar Posts