< Back
जम्मू-कश्मीर
अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, जम्मू से रवाना नहीं हुआ नया जत्था
जम्मू-कश्मीर

अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, जम्मू से रवाना नहीं हुआ नया जत्था

स्वदेश डेस्क
|
6 July 2022 1:45 PM IST

श्रीनगर। श्री अमरनाथ यात्रा बालटाल व पहलगाम आधार शिविर से एक दिन स्थगित रहने के बाद बुधवार सुबह मौसम साफ होने के चलते एकबार फिर शुरू कर दी गई है। हालांकि जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बुधवार को कोई जत्था रवाना नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को बारिश के चलते बालटाल व पहलगाम आधार शिविर से यात्रा दिनभर के लिए स्थगित रही। इसके बाद बुधवार को मौसम साफ होने के बाद सुबह छह बजे यहां से तीर्थयात्रियों को पवित्र अमरनाथ की गुफा में दर्शन के लिए रवाना किया गया है। वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को पहलगाम तथा बालटाल आधार शिविर से यात्रा स्थगित रहने के चलते बुधवार को जम्मू के आधार शिविर से किसी भी जत्थे को बाबा बर्फानी की गुफा के लिए रवाना नहीं किया गया। हालांकि मंगलवार को जम्मू से श्री अमरनाथ यात्रा के लिए छठे जत्थे को रवाना किया गया था।

Similar Posts