< Back
छत्तीसगढ़
CG Budget Session 2025

CG Budget Session 2025

छत्तीसगढ़

CG Budget Session: सदन में फिर उठा जल जीवन मिशन मुद्दा, महंत बोले- पिछली सरकार पर कब तक फोड़ोगे ठीकरा

Deeksha Mehra
|
17 March 2025 12:47 PM IST

CG Assembly Budget Session : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की 13वें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में विपक्ष ने एक बार फिर जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया है। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन के तहत 2025 तक केंद्रांश के रूप में प्राप्त राशि की जानकारी मांगी। इस पर बीजेपी विधायक के जानकारी देते हुए केंद्रांश से कम राशि प्राप्त होने का ठीकरा पिछली सरकार पर फोड़ा। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, कब तक आप पिछली सरकार पर ठीकरा फोड़ते रहेंगे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि 2024-25 फरवरी 2024 तक 191.59 करोड़ केंद्रांश प्राप्त हुआ है। राज्यांश राशि के रूप में 187.12 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा केंद्रांश और राज्यांश बराबर होना चाहिए। 2250 करोड़ रुपए की राशि आना था, डबल इंजन सरकार ने नहीं दिया?

इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने साल 2028 तक जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाई है। जल जीवन मिशन का काम अब तक 50-60% पूरा हुआ है और इसी के आधार पर यह राशि आई है। 29126 स्वीकृत योजनाओं की संख्या है, 41 हजार से अधिक टैंक बनाए गए हैं। 5908 टंकियों का निर्माण हो गया पर पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं हुई है।

इस पर चरण दास महंत ने पूछा कि क्या काम होने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि भुगतान सतत् प्रक्रिया है। राशि की उपलब्धता के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

इस पर नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि पैसे नहीं मिलने की वजह से ठेकेदार काम नहीं कर रहे। ठेकेदारों के काम नहीं करने के कारण कार्य धीमा हो गया है, इसलिए केंद्र सरकार राशि नहीं दे रही है।

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि पुराने सरकार के कर्म की वजह से ये स्थिति आज है। जब आपकी सरकार थी तब निर्देश दे सकते थे।

इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि कब तक यह कहकर बचेंगे कि पुराने सरकार का है। आप जांच करवा सकते हैं, जांच करवा लीजिए। इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि जांच की मांग करते हैं और फिर वहीं ईडी, सीडी को लेकर जुलूस निकालते हैं।


Similar Posts