< Back
Top Story
IT Raid

 IT Raid 

Top Story

CG IT Raid: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में आयकर विभाग का छापा, राइस मिलर्स के ठिकानों पर जांच जारी

Deeksha Mehra
|
29 Jan 2025 9:48 AM IST

Income Tax Department Raids on Rice Millers Locations : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 29 जनवरी की सुबह से आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर की जा रही है।

आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह से रायपुर में बताया जा रहा है कि, आयकर विभाग ने सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप और उससे जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के 22 ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग के असफर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, टीम ने रायपुर में राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित आफिस, राठौर चौक स्थित गोदाम, रिंग रोड स्थित जगुआर शोरूम, रामसागरपारा और भनपुरी स्थित राइस मिल पर छापा मारा है। इस जांच की आंच में राइस मिलर्स के अलावा अन्य विभिन्न व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े कारोबारी भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 200 अधिकारी शामिल हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और तेलंगाना से भी आईटी के अधिकारी शामिल हैं।

कर चोरी की शिकायत के बाद एक्शन

आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि इस ग्रुप का अधिकांश व्यापार नगद लेन-देन से चलता है, जिससे कर चोरी के आरोप लगाए जा रहे थे। इस छापेमारी में आयकर अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। विभाग ने कहा कि कार्रवाई जारी रहेगी और जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकते हैं।


Similar Posts